अंतिम अमृत स्नान को लेकर समस्तीपुर मंडल से तीन कुंभ स्पेशल ट्रेन रवाना, नेपाल से भी पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर मंडल द्वारा सोमवार को तीन विशेष कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया। पहली कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर से शाम 4 बजे खुली जो मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते रवाना हुई। वहीं दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन रक्सौल से शाम पांच बजे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चली। वहीं तीसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन जयनगर से ही शाम 6 बजे मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चलायी गयी।
बता दें कि नेपाल से लगातार लोग महाकुंभ स्नान के लिये पहुंच रहे हैं। नेपाल में महाकुंभ में स्नान करने को लेकर काफी उल्लास भरा माहौल है। पड़ोसी देश नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रतिदिन जा रहे हैं। समस्तीपुर रेल मंडल को इनकी भीड़ को देखते हुए प्रतिदिन कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ रही है। सोमवार को भी जयनगर से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि हर घंटे वह खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं कि कितने श्रद्धालु आ रहे हैं। नेपाल के श्रद्धालुओं में उत्साह को देखते हुए सोमवार को जयनगर से दो कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। वहीं एक अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेन सहरसा से चलायी गयी।
कुम्भ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं :
समस्तीपुर मंडल द्वारा कुंभ यात्रियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। वहीं होल्डिंग एरिया में अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए हैं। वॉर रूम से एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। पेयजल के लिए भी मंडल के द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है। इसके अलावे आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए प्रमुख स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी गई है।