नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद समस्तीपुर मंडल के DRM ने की हाई लेवल मीटिंग, सीनियर DCM निरीक्षण के लिये पहुंची
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद समस्तीपुर रेल मंडल अलर्ट मोड में आ गया है। इसको लेकर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने रविवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा कई स्पेशल ट्रेन भी शुरू की गई है।
समस्तीपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा और सुरक्षा को सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, मंडल सुरक्षा आयुक्त एस.जे.ए जानी, एसीएम राजेश कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
इस मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि कुंभ स्नान को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल के द्वारा आज जयनगर से झूसी के बीच और एक स्पेशल ट्रेन सहरसा से झूसी के बीच चलाई जा रही है। पिछले एक सप्ताह में कुल आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों जयनगर, रक्सौल, दरभंगा, समस्तीपुर और सहरसा स्टेशन पर गोल्डन एरिया का निर्माण किया गया है। ताकि यात्री स्टेशन के अंदर सुगम तरीके से आ जा सके।
इन स्टेशन पर 24 घंटे ‘मे आई हेल्प यू’ डेस्क काम कर रही है। समस्तीपुर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहां स्टेशन की स्थित पर लाइव नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर एक एक नोडल अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिनकी निगरानी में टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ़ और स्काउट की टीम काम कर रही है। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो। सीनियर डीसीएम ने रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों से अपील की है कि वो बिना टिकट यात्रा न करें। स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। गोल्डाल एरिया में वेट करें ट्रेन के अनाउंसमेंट के बाद ही व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध होकर प्लेटफार्म की ओर जाएं। ताकि भीड़ और भगदड़ की स्थिति न हो सके।
वीडियो देखें :
कुम्भ मेला को लेकर चलायी गयी दो स्पेशल ट्रेन :
समस्तीपुर रेल मंडल से रविवार को कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलायी गयी। इसको लेकर समस्तीपुर रेलवे ने सूचना जारी की थी। कुंभ मेले को लेकर रविवार 16 फरवरी को 1.30 बजे सहरसा से झूसी तक के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया गया जो मानसी-खगड़िया-समस्तीपुर- छपरा के रास्ते रवाना हुई। परिचालन- एक तरफा होगा। वहीं कुंभ मेले को लेकर 16 फरवरी को ही 4.30 बजे रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक के लिए एक अनारक्षित कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन किया गया जो सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर के रास्ते रवाना हुई।
हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी :
- समस्तीपुर – 8102918840
- दरभंगा – 8102918508
- जयनगर – 8102918860
- सकरी – 8102919239
- मधुबनी – 8102918798