समस्तीपुर के रास्ते कोलकाता के लिए चलेगी तीन स्पेशल ट्रेन, हाेली से पहले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे का फैसला
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल आठ मार्च को हावड़ा से 23 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल नौ मार्च को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10 एवं 13 मार्च को हावड़ा से 23 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11 एवं 14 मार्च को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 03132 सियालदह- गोरखपुर होली स्पेशल 8, 10 एवं 13 मार्च को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे पटना रुकते हुए 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
वापसी में 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल 9,11 एवं 14 मार्च को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुंचेगी। 03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11 मार्च को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12 मार्च को पटना से 12 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी।