समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

RailwayNEWSSamastipur

इंटरलॉकिंग के कारण समस्तीपुर से गुजरने वाली आम्रपाली समेत अन्य ट्रेनों का बदला रूट, यहां पढ़ें पूरी खबर…

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर : रेलवे के आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेलखण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत कटिहार से 6 मार्च को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।

नई दिल्ली से 5 मार्च को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। अमृतसर से 5 मार्च को खुलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150