इंटरलॉकिंग के कारण समस्तीपुर से गुजरने वाली आम्रपाली समेत अन्य ट्रेनों का बदला रूट, यहां पढ़ें पूरी खबर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : रेलवे के आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैण्ट-भटनी रेलखण्ड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग के कमीशनिंग एवं नान-इण्टरलॉक कार्य के लिए ब्लॉक दिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इसके तहत कटिहार से 6 मार्च को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।
नई दिल्ली से 5 मार्च को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा। अमृतसर से 5 मार्च को खुलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।