Friday, May 16, 2025
Latest:

समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

RailwayNEWSSamastipur

पूर्वांचल व मौर्य सहित तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट..

IMG 20241130 WA0079

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तीसरी लाइन परियोजना के तहत गोरखपुर-गोरखपुर कैण्ट तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए 12 से 26 अप्रैल तक प्रीएनआई व 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कई ट्रेनें रद्द भी की गयी है।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमें 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक, 15273 रक्सौल-आनन्द विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 3 मई तक, 15274 आनन्द विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई तक शामिल हैं. इसी तरह 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 4 मई तक, 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 5 मई तक,

HOLY MISSION 20x10 2 pc copy page 0001 1

paid hero ad 20250215 123933 1 scaled

15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 3 मई तक रद्दी रहेगी. 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई तक, 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 1 मई तक, 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 2 मई तक, 14010 आनन्द विहार-बापूधाम मोतिहारी चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल तक, 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 1 मई तक,

IMG 20240904 WA0139

14012 आनंद विहार-राधिकापुर एक्सप्रेस 20 से 27 अप्रैल से तक, 14011 राधिकापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 से 29 अप्रैल से तक, 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 3 मई तक, 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 5 मई तक, 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई को, 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस – 26 अप्रैल एवं 3 मई को, 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 19 अप्रैल से 3 मई तक, 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 20 अप्रैल से 4 मई तक,

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस 24 अप्रैल एवं 1 मई को, 15622 आनन्द विहार-कामाख्या एक्सप्रेस 25 अप्रैल एवं 2 मई को, 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल – 25 अप्रैल को, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल – 28 अप्रैल, 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल को, 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल को, 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 28 अप्रैल एवं 1 मई को, 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 29 अप्रैल एवं 2 मई को,

IMG 20250204 WA0010

04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 30 अप्रैल को, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस 2 मई को, 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 3 मई को, 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 4 मई को, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस 21 एवं 28 अप्रैल तथा 5 मई को रद्द की गई है।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें कटिहार से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. दरभंगा से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

IMG 20250330 WA0081

बरौनी से 12 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी. नई दिल्ली से 12 अप्रैल से 2 मई तक खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

नई दिल्ली से 13 अप्रैल से 3 मई तक खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. अमृतसर से 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 1 एवं 2 मई को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

IMG 20241218 WA0041

काठगोदाम से 15 अप्रैल से 2 मई तक खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी. बरौनी से 20 एवं 27 अप्रैल को खुलने वाली गाड़ी सं. 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-जौनपुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.

बान्द्रा टर्मिनस से 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 1 मई को खुलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 30 अप्रैल को खुलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर गरीबरथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार- छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगीजम्मूतवी से 2 मई को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150