समस्तीपुर: देश के सबसे छोटे कद के इंजीनियर विकास को 66वें BPSC परीक्षा में मिली सफलता, BPRO पद के लिए चयन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- दलसिंहसराय के सरदारगंज निवासी देश के सबसे छोटे कद के इंजीनियर विकास पोद्दार को 66 वें बीपीएससी परीक्षा में सफलता मिली है और वे बीपीआरओ पद के लिए चयनित कर लिए गए हैं। विकास इससे पूर्व एनआईटी जालंधर से पास आउट होकर सी डॉट में रिसर्च इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।
विकास के भाई विशाल भी कद में उन्ही के समान हैं और वो भी आईआईटी कानपुर से एम टेक कर रहे हैं। विकास की सफलता पर उनके पिता दिनेश पोद्दार एवं माता कृष्णा देवी काफी गदगद हैं। वहीं इनकी सफलता पर नगरवासी और इनके परिचितों में काफी प्रसन्नता है।