रोसड़ा में बार-बालाओं के साथ युवक का पिस्तौल लेकर डांस करते वीडियो वायरल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वीडियो में दिख रहा युवक एक मुखिया का पुत्र है जो एक समारोह में नाच के दौरान बार-बालाओं के साथ हाथ में पिस्तौल लहराते हुए डांस कर रहा रहा है। हालांकि Samastipur Town इस वायरल वीडियो की सच्चाई का दावा नहीं करता है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि समारोह में नाच-गाने के लिए बने मंच पर कुछ युवक बार-बालाओं के साथ झूम रहे हैं। उसी में एक युवक भी शामिल है, जिसके हाथ में पिस्तौल दिख रहा है। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मंच पर आया और युवक से पिस्तौल लेकर चला गया। इस सारे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं दूसरी ओर रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है।