DM ने बैंक अधिकारियों को योजनाओं का लाभ किसान, एफपीओ व अन्य उद्यमियों को देने का निर्देश दिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समाहरणालय के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड की ओर से एग्री क्लिनिक व एग्री बिजनेस सेंटर एवं अन्य योजनाओं पर बैंक कर्मियों व कृषि स्नातक के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरूआत डीएम योगेन्द्र सिंह ने की।
नाबार्ड के डीडीएम जयंत विष्णु ने बताया कि एसी एंड एबीसी स्कीम के तहत यदि बैंक कृषि स्नातकों को ऋण उपलब्ध कराती है तो नाबार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा 36-44 फीसदी की अनुदान उपलब्ध है। वहीं एआईएफ स्कीम के तहत यदि कोई किसान या एफपीओ आधारभूत संरचना व प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए बैंक ऋण लेता है तो केंद्र सरकार द्वारा इसमें 3 फीसदी की छूट ब्याज में दी जाती है।
वहीं न्यू एएमआई स्कीम के तहत किसान या एफपीओ कृषि आधारभूत संरचना निर्माण के लिए ऋण लेता है तो नाबार्ड 25-33 फीसदी तक की सब्सिडी देगी। डीएम ने बैंक अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ किसान, एफपीओ व अन्य उद्यमियों को देने का निर्देश दिया। इससे कृषि क्षेत्र में निवेश ऋण को बढ़ावा मिलेगा, कृषि आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी व जमा-साख अनुपात बढ़ेगा।