पंचायत समिति की बैठक से अधिकारी गायब, नाराज प्रखंड प्रमुख समेत पंचायत समिति सदस्यों ने समस्तीपुर-दरभंगा पथ किया जाम
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। जिससे नाराज प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्य सड़क पर उतर आए। लोगों ने सड़क पर धरना शुरू कर दिया, जिस कारण समस्तीपुर -दरभंगा मुख्यपथ पर जाम लग गया।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जाम कर रहे पंचायत समिति सदस्यों का कहना था कि सभी अधिकारियों को बैठक की सूचना चिट्ठी के माध्यम से दी गई थी। बावजूद इस बैठक में एक भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हुए। इससे पूर्व की बैठक में भी कई अधिकारी गायब रहते थे। बैठक में नहीं आने के कारण उन लोगों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। लेकिन किसी ने भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया।
आज एक साथ सभी कर्मी गायब हो गये। दिन के 12:00 बजे तक बैठक में एक भी अधिकारी नहीं आए तो नाराज लोगों ने प्रखंड कार्यालय के सामने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को जाम कर दिया।