पैसेंजर ट्रेनों को बनाया एक्सप्रेस, स्टॉपेज-कोच व समय में बदलाव नहीं, लेकिन बढ़ गया किराया
समस्तीपुर :- रेलवे पैसेंजर ट्रेन में भी अब एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूलेगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि रेल मंडल की कुछ पैसेंजर ट्रेनों का एक्सप्रेस ट्रेनों में परिवर्तन किया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 55527 व 55528 जयनगर पटना जयनगर कमला गंगा पैसेंजर का 15527 व 15528 जयनगर पटना जयनगर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 75215 व 75216 रक्सौल दानापुर रक्सौल डेमू पैसेंजर का अब 15515 व 15516 रक्सौल दानापुर रक्सौल एक्सप्रेस के रूप में चलायी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15553 व 15554 जयनगर भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस अब से प्रतिदिन चलेगी।
आपको बता दें कि कोरोना काल के बाद शुरु हुई रेल परिचालन के बाद से ही पैसेंजर ट्रेनों में रेलवे द्वारा एक्सप्रेस का किराया वसूला जा रहा था। जिसे बाद में कुछ पैसेंजर ट्रेनों से हटा नॉमल कर दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी राहत हुई थी। इसके बाद भी कुछ पैसेंजर ट्रेनों में रेलवे एक्सप्रेस का चार्ज वसूल कर रही थी।
पवन एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार:
रेल मंडल की ट्रेन संख्या 11061 व 11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस दरभंगा लोकमान्य तिलक टर्मिनस का मार्ग विस्तार जयनगर तक किया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 19037 व 19038 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बरौनी तक 19039 व 19040 को विलय करते हुए किया गया है।
सुपरफास्ट एक्सप्रेस में परिवर्तित हुई ट्रेन:
समस्तीपुर मंडल की ट्रेन संख्या 15547 व 15548 रक्सौल लोकमान्य तिलक टर्मिनल रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावे ट्रेन संख्या 15563 व 15564 जयनगर उधना जयनगर एक्सप्रेस को नए नंबर 22563 व 22564 जयनगर उधना जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन किया गया है।
इंटरसिटी का मार्ग परिवर्तन:
सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 13227 व 13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल सहरसा राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन के रास्ते किया जाएगा।