समस्तीपुर कॉलेज में व्याप्त अराजकता के खिलाफ मिथिला विश्वविद्यालय में आइसा से जुड़े छात्र करेंगे आमरण अनशन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- छात्र संगठन आइसा से जुड़े दर्जनों छात्र – छात्राओं की बैठक जिला अध्यक्ष लोकेश राज की अध्यक्षता तथा कॉलेज इकाई संयोजक संजीव कुमार, प्रशांत कुमार के संचालन में माले जिला कार्यालय लेनिन आश्रम मालगोदाम चौक पर आयोजित की गई।
बैठक में समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में व्याप्त शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता दूर करने, मनोविज्ञान विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर साधना शर्मा का स्थानांतरण निरस्त कर पुनः समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में पदस्थापित करने, शैक्षणिक प्रशासनिक अराजकता के जिम्मेवार व बदले की भावना से कार्य करने वाले वर्तमान प्रोफेसर इंचार्ज को बर्खास्त करने, पूर्व प्रोफेसर इंचार्ज मोहम्मद आलमगीर के कार्यकाल में इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त करने के नाम पर कॉलेज की राशि का दुरुपयोग का उच्च स्तरीय जांच कराने, छात्रों के लंबित परीक्षाफल प्रकाशित करने, लड़कियों को अश्लील तस्वीर भेजने वाले हिंदी विभाग के शिक्षक अखिलेश कुमार को बर्खास्त करने समेत समेत अन्य मांगों को लेकर 3 छात्र – छात्राएं 27 सितंबर से विश्वविद्यालय मुख्यालय में कुलपति के समक्ष मांग पूरा होने तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन बेचने का निर्णय हुआ है।
बैठक को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों की भविष्य के प्रति उदासीन बना हुआ है। एक तरफ सरकार छात्रों को वर्ग में उपस्थिति बढ़ाने की दिखावा कर रही है। वहीं विश्वविद्यालय एकेडमिक गतिविधि को सुधारने के बजाए धन उगाही में लगी हुई है अपने संबंधी व नजदीकी को महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज बना कर विकास कार्यों के नाम पर केवल कोष का लूट किया जा रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का भी हिस्सा बनता है।
जो शिक्षक – शिक्षिका अपने कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और शैक्षणिक गतिविधि को गति प्रदान कर रहे हैं तथा छात्रों को यूजीसी नेट जैसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए अलग से वर्ग संचालन कर रहे हैं। जिससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे है वैसे शिक्षिका के साथ न्याय करने के बदले दूसरे जिला स्थानांतरण करना महाविद्यालय हित एवं छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय खिलवाड़ कर रही है।
आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष के स्थानांतरण को निरस्त कर अभिलंब समस्तीपुर कॉलेज में पदस्थापित करें। वर्तमान प्रोफेसर इंचार्ज को बर्खास्त करें तथा पूर्व के प्रोफेसर इंचार्ज द्वारा किए गए विकास कार्यों का जांच कराकर कार्यवाही करें अन्यथा छात्र संगठन आइसा विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक – कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार के मूड में है। कार्यालय सचिव राजू झा ने नागरिक समाज एवं छात्रों से अपील करते हुए कहा कि बर्बाद हो रहे एकेडमिक गतिविधि और शैक्षणिक माहौल को बचाने के लिए आंदोलन में तन – मन-धन से सहयोग करें।
वहीं बैठक में कार्यालय सचिव राजीव झा, जिला कमेटी सदस्य उदय कुमार, संजीव कुमार, गौतम कुमार, सुजाता कुमारी, रानी कुमारी,शिखा कुमारी, प्रशांत कुमार, आनंद कुमार, कल्याणी श्रीवास्तव, कविता कुमारी, काजल कुमारी, नीलम कुमारी, कंचन कुमारी, शिवानी श्रीवास्तव, अरुणा कुमारी, चांदनी कुमारी, मनीषा कुमारी, दुर्गा कुमारी, विपिन कुमार, तिलक कुमार सदा, निक्की कुमारी, साफिया मुस्ताक, मुन्ना इंद्र कुमार इत्यादि उपस्थित थे।