समस्तीपुर में करेह का जलस्तर बढ़ा, सिरसिया जाने वाली सड़क पर चढ़ा पानी, कई गांवों का सपर्क टूटा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर में करेह नदी का जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि ने सिरसिया गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बाढ़ का पानी गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर चढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे हजारों की आबादी के ऊपर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं.
लोग बाढ़ की त्रासदी से निबटने के लिए खुद को पूरी तरह से चौकस करने में जुटे हैं, ताकि आपात स्थिति में त्रासदी को कम किया जायेगा. वैसे गांव की जो संरचना है यह बयां करती है कि हालात यदि मुश्किल हुए तो गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी में घिर सकता है, जिसके बाद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.
तेजी से बढ़ रहा नदी का पानी
स्थिति यह है कि सिरसिया गांव के एक भाग से कोसी नदी गुजरती है, जबकि एक भाग से करेह नदी गुजरती है. गांव दोनों नदियों के बीच बसा हुआ है, जिसके अंदर लोगों का बसेरा है. फिलहाल करेह नदी का जलस्तर स्थिर होने लगा है. लेकिन पानी बांद में सट जाने के कारण लोगों की चिंता बढ़ गयी है. लोग नाव का सहारा लेकर प्रखंड मुख्यालय से जाते है, जबकि दक्षिणी भाग में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से उस हिस्से की फसल को नुकसान पहुंचा है.
दोनों नदियों में पानी का अवाक जारी
बहरहाल गांववासियों की नजर नदी के बढ़ते जलस्तर पर टिकी है. यदि बारिश का दौर शुरू हुआ और दोनों नदियों में पानी का अवाक जारी रहा, तो बाढ़ झेलने से कोई रोक नहीं सकता है. बाढ़ की त्रासदी को पूर्व में झेल चुके ग्रामीण आसन्न संकट को भांपकर सहमे हैं. बतादें कि बिहार में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.