समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurRosera

समस्तीपुर में करेह का जलस्तर बढ़ा, सिरसिया जाने वाली सड़क पर चढ़ा पानी, कई गांवों का सपर्क टूटा

IMG 20220723 WA0098

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/हसनपुर :- समस्तीपुर में करेह नदी का जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के जलस्तर में वृद्धि ने सिरसिया गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बाढ़ का पानी गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर चढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. इससे हजारों की आबादी के ऊपर संकट के बादल भी मंडराने लगे हैं.

लोग बाढ़ की त्रासदी से निबटने के लिए खुद को पूरी तरह से चौकस करने में जुटे हैं, ताकि आपात स्थिति में त्रासदी को कम किया जायेगा. वैसे गांव की जो संरचना है यह बयां करती है कि हालात यदि मुश्किल हुए तो गांव पूरी तरह से बाढ़ के पानी में घिर सकता है, जिसके बाद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

IMG 20220728 WA0089

तेजी से बढ़ रहा नदी का पानी

स्थिति यह है कि सिरसिया गांव के एक भाग से कोसी नदी गुजरती है, जबकि एक भाग से करेह नदी गुजरती है. गांव दोनों नदियों के बीच बसा हुआ है, जिसके अंदर लोगों का बसेरा है. फिलहाल करेह नदी का जलस्तर स्थिर होने लगा है. लेकिन पानी बांद में सट जाने के कारण लोगों की चिंता बढ़ गयी है. लोग नाव का सहारा लेकर प्रखंड मुख्यालय से जाते है, जबकि दक्षिणी भाग में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से उस हिस्से की फसल को नुकसान पहुंचा है.

IMG 20220828 WA0028

दोनों नदियों में पानी का अवाक जारी

बहरहाल गांववासियों की नजर नदी के बढ़ते जलस्तर पर टिकी है. यदि बारिश का दौर शुरू हुआ और दोनों नदियों में पानी का अवाक जारी रहा, तो बाढ़ झेलने से कोई रोक नहीं सकता है. बाढ़ की त्रासदी को पूर्व में झेल चुके ग्रामीण आसन्न संकट को भांपकर सहमे हैं. बतादें कि बिहार में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

IMG 20220915 WA00011 840x760 1

IMG 20220829 WA0006

JPCS3 01

Picsart 22 09 15 06 54 45 312

IMG 20211012 WA0017

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150