दूसरे चरण का नामांकन जारी; समस्तीपुर नगर निगम में अब तक विभिन्न वार्डों के लिए हुए 35 नामांकन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगरपालिका आम चुनाव 2022 को लेकर दूसरे चरण में जिला के एक नगर निगम क्षेत्र समस्तीपुर व दो नगर पंचायतों मुसरीघरारी व सिंघिया में नामांकन जारी है। इसमें कलेक्ट्रेट परिसर में नगर निगम व नपं मुसरीघरारी का नामांकन लिया जा रहा है। इसको लेकर सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों की भारी भीड़ व जुलूस के साथ समाहरणालय पहुंच रहे है। नगर निगम के मेयर पद को लेकर मुकाबला दिलचस्प बताया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर नामांकन के चौथे दिन मंगलवार को दोनों ही नगर क्षेत्रों में मुख्य पार्षद के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया। इसको लेकर नगर निगम के आरओ सह एडीएम अजय कुमार तिवारी ने बताया कि नगर निगम के मेयर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है। जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए दो नामांकन हुए। इसमें सुजय कुमार पासवान व एक अन्य उम्मीदवार के अलावा पहले दिन हुए एक नामांकन को मिलाकर अब तक तीन नामांकन हुए हैं।
वहीं पार्षद पद के लिए जितवारपुर चौथ वार्ड संख्या-17 से रितेश कुमार उर्फ पिंकू यादव सहित 35 उम्मीदवारों ने अपने नाम का पर्चा भरा। वहीं मुसरीघरारी नपं के आरओ सह डीएसओ महबूब आलम ने बताया कि अभी तक मुख्य व उप मुख्य पार्षद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है। जबकि चौथे दिन पार्षद के लिए आठ नामांकन हुए।
वहीं नगरपालिका आम चुनाव के पहले चरण में जिला के चार नगर परिषद दलसिंहसराय, रोसड़ा, ताजपुर व शाहपुर पटोरी के साथ एक नगर पंचायत सरायरंजन के उम्मीदवारों की संवीक्षा बाद आज अंतिम सूची जारी की जाएगी। वहीं उसके बाद 22-24 सितंबर तक नाम वापसी का समय दिया जाएगा। जबकि 25 सितंबर को नाम वापसी बाद अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।