समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे मंडल में शुक्रवार से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय जंक्शन से डीआरएम आलोक अग्रवाल ने खुद अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाकर किया। पूरे मंडल में यह कार्यक्रम एक अक्टूबर तक चलेगा। 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अभियान का समापन होगा। इस दौरान स्टेशन की सफाई से लेकर ट्रेन की बोगी, प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाले नाले ,रेलवे के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अलग-अलग तिथियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य रेलवे का उपयोग करने वाले आम लोगों को जागरूक करना है ताकि वह रेलवे परिसर में गंदगी ना फैलाएं खुद वह साफ सफाई का ध्यान रखें, ताकि स्वच्छता पखवाड़ा की जरूरत ही ना पड़े। उन्होंने आम यात्रियों से आह्वान किया कि रेलवे उनकी खुद की संपत्ति है इसे अपने घर की तरह माने और इसके साफ सफाई पर ध्यान दें।
इस अभियान के दौरान पूर्व मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने भी भाग लिया। रेलवे अधिकारियों के साथ बच्चों ने रेलवे कॉलोनी के अलावा स्टेशन परिसर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चे हम स्वच्छ तो देश स्वच्छ का बच्चे नारा लगा रहे थे। बच्चे यात्रियों को खुद और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने का आह्वान कर रहे थे।
कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय जंक्शन की विशेष साफ सफाई की गई रेलवे ट्रैक प्लेटफार्म फुटओवर ब्रिज से लेकर रेलवे कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर डीआरएम आलोक अग्रवाल के अलावा रेलवे के सीनियर डीएन कोआर्डिनेशन आरएन झा, सीनियर डीपीओ ओमप्रकाश सिंह, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, आदि रेलवे अधिकारी मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…