समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ, महिलाओं व गर्भवतियों को दी जाएगी जानकारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल में शुक्रवार को आईसीडीएस डीपीओ अलका आम्रपाली एवं अस्पताल के डीएस डॉ. गिरीश कुमार ने दीप जलाकर इसका उद्घाटन किया। आईसीडीएस डीपीओ ने बताया कि सामुदायिक सहभागिता व जागरुकता से ही कुपोषण को दूर किया जा सकता है।
इसके लिए प्रखंड से लेकर ग्रामीण स्तर तक विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अस्पताल में भी पोषण परामर्श केंद्र खोला गया है। जहां ओपीडी में आने वाली महिलाओं व गर्भवतियों को पोषण के महत्व व कुपोषण के कारणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह एक महीने तक का कार्यक्रम है।
डीपीओ ने बताया कि बच्चों में दुबलापन तथा महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया हमारे लिए चुनौती है। इसमें सुधार लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पोषण माह एक बेहतर अवसर है जब हम सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को पोषण पर जागरूक कर सकते। साथ ही एनीमिया की समस्या को कम करने के लिहाज से उचित पोषण का विशेष महत्व है।
आईसीडीएस डीपीओ अलका आम्रपाली ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण के पांच सूत्र तैयार किये गये हैं। पहला सुनहरा 1000 दिन, डायरिया प्रबंधन, पौष्टिक आहार, स्वच्छता एवं साफ-सफाई, एनीमिया प्रबंधन शामिल हैं। इन पांच सूत्रों से कुपोषण पर लगाम लगाने की तैयारी की गयी है। जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों में रंगोली बनाकर, पोषण वाटिका तथा रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।