समस्तीपुर: तीन दिन पहले बूढ़ी गंडक नदी में डूबे सगे भाई-बहन का अब तक कोई सुराग नहीं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- बूढ़ी गंडक नदी के पटपारा उत्तर में बुधवार की संध्या में नदी में लापता भाई-बहन की खोज तीसरे दिन भी जारी रही। परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक नदी में खोज की, परन्तु अभी तक कहीं से भी कुछ पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की दो टीमें आज नदी में बहुत दूर तक गई।
बताया जाता है कि टीम खोज करते हुए रोसड़ा से भी आगे तक पहुंच गयी पर कुछ पता नहीं चला। प्रखंड आपदा अधिकारी सह सीओ अशोक कुमार यादव ने बताया कि एसडीआरएफ की खोज दो दिनों से जारी है। बाबजूद लापता बच्चों का पता नहीं मिल सका।
दूसरी ओर निजी गोताखोरों ने लगातार प्रयास जारी रखा पर वे भी कामयाब नहीं हो सके। मालूम हो कि बुधवार को करीब साढ़े 4 बजे नदी में एक के बाद एक कुल पांच बच्चे स्नान करने गए थे। जिसमें पांचों बच्चे डूबने लगे। तीन बच्चों को सकुशल नदी से निकला गया। परंतु दो बच्चे लापता हो गए।
लापता बच्चे पटपारा उत्तर वार्ड 3 के संजय सहनी के 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और 9 वर्षीय पुत्री ललिता कुमारी नदी में लापता हो गई। रिश्ते में दोनों सहोदर भाई-बहन हैं। इन्ही दोनों की खोज में एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू जारी कर रखा है। परंतु आज भी नहीं मिल सका।