वारिसनगर में पुलिस की जीप को आते देख शराब फेंक भागा धंधेबाज, जानें क्या है पूरा मामला…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शादीपुर बथनाहा गांव में पुलिस की जीप आते देख धंधेबाज से पांच लीटर देसी शराब फेंक कर फरार हो गया। बताया गया है कि गांव में शराब बिकने की सूचना मिलने पर दारोगा सीताराम चौधरी मामले की जांच करने शादीपुर बथनाहा गांव में सिकंदर उर्फ भुल्ला के घर पंहुचे।
पुलिस जीप की रौशनी देखकर धंधेबाज भाग निकला। भागते समय उसके हाथ में शराब का गैलन भी था। जिसे उसने रास्ते में फेंक दिया। पुलिस ने गैलन बरामद कर लिया। उसमें पांच लीटर शराब थी। पुलिस ने इस मामले में धंधेबाज सिकंदर कुमार को आरोपित किया है।