रोसड़ा-हसनपुर रेलखंड पर बकरी को बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा-हसनपुर रेलवे लाइन के गुमती नंबर 12-13 के समीप बकरी को बचाने के चक्कर में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर की ओर गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से मब्बी निवासी हरिकिशन महतो के 45 वर्षीय पत्नी सरिता देवी की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची रोसड़ा थाना के एएसआई अखिलेश सिंह अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पांच बच्चे हैं जिसमें मनीषा कुमारी (19) अनीषा कुमारी (17) धनंजय क़ुमार (14) निशि कुमारी (12) मृत्युंजय क़ुमार (10) हैं। महिला के पति हरिकिशन महतो दिल्ली में एक कपड़ा के दुकान में मजदूरी करते हैं और वहीं अपने बीमार बड़ी पुत्री को ईलाज करवा रहे हैं।