ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा विद्यापति राजकीय महोत्सव, डीएम ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की निर्वाण भूमि विद्यापतिधाम मेंं विद्यापति राजकीय महोत्सव इस बार ऐतिहासिक होगा। आगामी 6 से 8 नवंबर तक तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रशासनिक महकमे को इस बाबत तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है।
बुधवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि महाकवि विद्यापति जी की प्रयाण भूमि पर राजकीय स्तर पर मनाएं जाने वाला महोत्सव ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक आलाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक की गई।
अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की। संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया। उपस्थित लोंगों ने पूर्व की भांति ही अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इसमें सुप्रसिद्ध गायिका पद्मश्री शारदा सिन्हा को आमंत्रित किए जाने का सुझाव रखा गया।
इसके अलावा समारोह स्थल पर भव्य पंडाल, 10 तोरण द्वार,साउंड सिस्टम, अतिथी आवासन, स्वच्छता,प्रमुखता से प्रचार-प्रसार , भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन, स्थानीय स्कूली छात्रों के द्वारा रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गयी। वहीं उपस्थित लोगों ने विद्यापतिधाम मंदिर के बगल में खाली पड़ी जमीन पर उगना पार्क, 20 स्थायी शौचालय बनवाने, शिव गंगा तालाब का जीर्णोधार करने सहित सीमावर्ती इलाकों दलसिंहसराय , बछवाड़ा व मोहिउद्दीनगर में स्थायी गेट बनवाने का सुझाव रखा। जिस पर डीएम ने महोत्सव के बाद समुचित पहल करने की बात कहीं।
उपस्थित लोगों ने बताया कि महाकवि विद्यापति विश्व के प्रसिद्ध कवियों में शुमार थे। ऐसे में इनके प्रयाण स्थली में हर साल मनाया जाने वाला राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन की महत्ता को समझते हुए और व्यापकता को बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर के कवियों को आमंत्रित किया जाए यह महाकवि विद्यापति जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डीएम ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय लोंगों से सहयोग का आह्वान करते हुए जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों के अलावे सूबे के वित्त, वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति मंत्री, जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष आदि गणमान्य लोंगों को आमंत्रित किया जाएगा।
डीएम ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर SP हृदयकांत, एडीएम अजय कुमार तिवारी , उप विकास आयुक्तअखिलेश कुमार सिंह , डीआरडीए निदेशक विजय कुमार पांडेय , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका आम्रपाली,एसडीएम प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, डीएसपी (मुख्यालय) अमित कुमार,
बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, सीडीपीओ कुमारी वर्तिका सुमन,बीईओ शबनम कुमारी, थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, प्रमुख रूबी कुमारी,पूर्व मुखिया अरुण कुमार झा, मुखिया दिनेश सिंह संजीत कुमार साहनी, रतन कुमार, समाजसेवी कैलाश पासवान, सुनील कुंवर, चतुरानन गिरी, दिलीप गिरि, रत्न शंकर भारद्वाज, सतीश गिरी, भूपेंद्र नारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश सिंह पिंटू,पद्माकर सिंह लाला, अमित भूषण आदि मौजूद थे।