समस्तीपुर: नकाबपोश अपराधियों ने बैंक लूट की वारदात को दिया अंजाम, विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर बैंक मैनेजर को किया जख्मी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्थित बंधन बैंक में गुरुवार की शाम आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है की बदमाशों ने बैंक में प्रवेश करते ही सभी कर्मी व ग्राहकों का मोबाइल सीज कर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बैंक मैनेजर मुकेश कुमार को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया।
वहीं इस दौरान बैंक से लगभग 2 लाख 30 हजार रुपये नगद लूट कर रोसड़ा की ओर सभी बदमाश फरार हो गए। जख्मी मैनेजर को इलाज के लिए विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने सिंघियाघाट स्थित बंधन बैंक में प्रवेश कर बैंक में उपस्थित सभी लोगों का मोबाइल सीज कर लिया एवं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा, मॉनिटर को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा हार्ड डिस्क निकालकर तोड़ दिया।
विरोध करने पर बैंक मैनेजर को सिर पर पिस्टल के बट से वार कर जख्मी कर दिया व लूट के नकद 2 लाख 30 हजार रुपये नगद लूटकर रोसड़ा की ओर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद विभूतिपुर पुलिस समेत पुलिस के वरिय अधिकारी पहुंच मामले की जांच में जुटे है।