समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के 2 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हुई। दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुई इस परीक्षा के लिए छात्रों का आना दिन के 11:00 बजे से ही शुरू हो गया था। परीक्षार्थियों को दिन के 12:30 बजे तक इंट्री ली गई। इसके बाद आने वाले छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
बताया गया है कि शहर के आरएसबी इंटर कॉलेज में दिन के 11:00 बजे से ही अभिभावक और छात्र जुटने लगे थे। हालांकि, दिन के 12:00 बजे से विद्यालय परिसर में छात्रों को एंट्री दी गई। उधर शहर के घोष लेन मुहल्ला स्थित बालिका उच्च विद्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था।
परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए मौके पर सुरक्षा बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। उधर सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि दोनों केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा शुरू हो गई है। अब तक नहीं से कोई सूचना नहीं है। परीक्षा केंद्र के अंदर छात्रों को कलम और एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी चीज को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। परीक्षा हॉल के अंदर ही पानी आदि की व्यवस्था की गई थी।
बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के समपार फाटक संख्या…
बिहार के कटिहार में आसमान से गिरे आग के गोले ने सबको हैरान कर दिया…
सुप्रीम कोर्ट ने 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ियों के…
समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित शंकर ड्रग एजेंसी नामक दवा दुकान…