समस्तीपुर: NH-122 B की दुर्दशा देख लिजिए सरकार, 3 दिनों से बीच सड़क पर जमे पानी में बैठे प्रदर्शनकारियों ने नित्यानंद राय को दे डाली चेतावनी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर [रामरूप राय] :- समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर बाजार में ग्रामीणों ने हाजीपुर-बछवाड़ा NH-122 B सड़क के निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग को लेकर सड़क पर जमा पानी में अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को प्रदर्शन का तीसरा दिन रहा जहां बीच सड़क पर जमे पानी में अर्धनग्न अवस्था में बैठकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सड़क जाम होने की वजह से यातायात बाधित है। बड़े वाहन सड़क किनारे खड़ी है वहीं छोटे वाहन चालक दूसरे सड़कों से किसी प्रकार गंतव्य को जाते हैं।
बताते चलें कि पहले यह सड़क PWD के अंतर्गत था, जिसे वर्ष 2014 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने NH-122 B बनाने की घोषणा की थी। तब से लेकर अब तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इस जर्जर सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
हाजीपुर से बछबाड़ा तक 77 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण लिए 624 करोड़ रुपए की मंजूरी दी जा चुकी है। बाबजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके लिए कई बार इन समाजसेवियों और ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन इस बार प्रदर्शनकारी आश्वासन से मानने को तैयार नहीं।
हालांकि इस प्रदर्शन को समाप्त करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के द्वारा लगातार पहल की जा रही है, लेकिन उसका कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। अनशनकारी अब निर्माण कंपनी के अधिकारियों से लिखित आश्वासन चाह रहे है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर कोई ठोस पहल नहीं होती है तो आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं अस्पताल के डाक्टर की टीम ने धरना स्थल पर पहुंचकर सभी प्रदर्शनकारियों का स्वास्थ्य जांच किया तथा आवश्यक दवा भी मुहैया कराई।