मॉब लिंचिंग मामले में 500 अज्ञात पर FIR दर्ज, CSP संचालक से लूटपाट के दौरान ग्रामीणों ने बदमाशों की जमकर की थी पिटाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धमौन गांव में CSP संचालक से लूटपाट के दौरान ग्रामीणों द्वारा मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने 500 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने लूट मामले के आरोपी देसरी थाने के नयागंज निवासी कारू राय के पुत्र रवि कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है।
पटोरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्या ने बताया कि दो दिन पूर्व धमौन चिमनी विषहर स्थान के पास सीएसपी संचालक संतोष कुमार के साथ लूटपाट के प्रयास के दौरान हल्ला होने पर लोगों ने तीन बदमाशों को घेर लिया था और पिटाई की थी। पुलिस ने तीनों को बचा कर अस्पताल पहुंचाया था। बाद में उपचार के दौरान विकास कुमार नामक एक आरोपी की मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बदमाशों के बारे में वैशाली पुलिस से आपराधिक इतिहास मांगा गया है।