बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगी से उठा धुआं, लगभग डेढ़ घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही ट्रेन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के बोगी से शुक्रवार को समस्तीपुर स्टेशन पर धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। जिस कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। बाद में रेलवे अधिकारी व मैकेनिकल इंजीनियर के पहुंचने पर ट्रेन के उक्त बोगी की पूरी जांच की गई। तब जाकर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
बताया गया है कि दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 025 65 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई थी। ट्रेन का सिग्नल जैसे ही दिया गया कि ट्रेन के s4 बोगी के नीचे से धुआं उठा। यह देख यात्रियों ने हल्ला किया। जिसके बाद ट्रेन को रोक दी गई। मामले की सूचना पर स्टेशन प्रशासन ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे रेलवे अभियंता और कर्मियों की टीम ने पूरी ट्रेन की जांच की। हालांकि जांच के दौरान कहीं से कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई। जिसके बाद ट्रेन को मुजफ्फरपुर के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि धुआं उठने के बाद पूरी ट्रेन की थ्रो जांच की गई ।हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला उसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।