ताजपुर में JCB मशीन से हटाया जा रहा था जलजमाव, जलनिकासी के इस अजब तरीके को देख लोग भौंचक्क
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- ताजपुर बाजार के हॉस्पिटल रोड में शनिवार सुबह जलजमाव स्थल पर जेसीबी चलते देख लोग कौतूहल में डूब गये। सड़क से जलनिकासी के इस अजब तरीके को देख लोग भौंचक्क रह गए। बार-बार पानी टारते देख लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कुछ लोग नगर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए पानी हटाने के लिए पम्पसेट के बजाय जेसीबी मशीन के उपयोग को पैसे की बर्बादी एवं फिजूलखर्ची बताने लगे।
जेसीबी चालक ज्योहीं बकेट से एक ओर से पानी टारते आगे बढ़ता त्योंही पानी पुन: अपनी जगह ले लेता। लोगों की माने तो जेसीबी को मिट्टी खोदते, नाला खोदते, समान ढ़ोते तो सबों ने देखा था। परंतु सड़क पर जमा पानी हटाते पहली बार देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग इस अनोखे कार्य को देख मजे ले रहे थे।
जेसीबी चालक द्वारा पानी को टारकर एक ओर से दूसरी ओर ले जाने की कोशिश बार- बार की जाती रही लेकिन पानी नहीं हटा। अंत में नगर प्रशासन के उपस्थित कर्मचारी एवं कर्मी जेसीबी लेकर बैरंग लौट गए। क्षेत्र में नगर प्रशासन की इस अनोखी पहल की चहुंओर चर्चा है। इस बाबत पूछे जाने पर कार्यस्थल पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि जेसीबी से सड़क से जलजमाव नहीं हटाया जा रहा था। बल्कि उसमें मौजूद कीचड़ को एक तरफ ले जाकर किनारे लगाया जा रहा था। ताकि सड़क पर जमा पानी निकल सके।