समस्तीपुर में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली थोड़ी राहत, कई इलाकों में जलजमाव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर में सोमवार की दोपहर जमकर बारिश हुई। इस दौरान शहर का कई इलाका जलमग्न हो गया। सदर अस्पताल समेत शहर के कई इलाकों में जलजमाव से लोगों को खासी परेशानी हुई। सदर अस्पताल में जलजमाव से मरीज के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि यह जलजमाव क्षणिक है और एक-दो घंटे में पानी धीरे-धीरे निकल जाएगा। वहीं बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। पिछले 2 दिनों से जारी तीखी धूप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उधर, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने कहा कि अगले दो दिनों तक वर्षा की स्थिति बनी रहेगी और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश होगी। इस दौरान 8 से 10 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा चल सकती है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के अलावा उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी जिलों के तराई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।