अपने अधिकार के लिए आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा ने की आवाज बुलंद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित डीपीएस परिसर में रविवार को अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के द्वारा जिला का पहला कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह पूर्वक संपन्न हुई। संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने संगठन के विस्तार, मजबूती और कार्यकर्ता सम्मेलन के उद्देश्य के बारे में व्यापक रुप से चर्चा करते हुए कहा कि इस पूरे महायोजना का मुख्य उद्देश्य कार्य के अनुसार वेतन देने, आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध कराने, मानदेय बढ़ाने, महिलाओं को शोषण रोकने सहित अन्य सरकार से मांगें शामिल हैं।
उन्होंने सरकार की नीतियों पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया। कहा कि एक ओर सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है। वहीं दूसरी ओर क्षमता से अधिक काम भी लेती है। मगर, काम के अनुसार मानदेय का भुगतान नहीं करती है। कर्मचारियों की कम सुविधाएं और कार्य की बढ़ती बोझ को लेकर सरकार को न्यायालय में चुनौती देने की भी बात कही। उन्होंने सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं से संगठित होने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
संबोधित करते हुए उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी ने सेविका-सहायिका को अपने कर्तव्यों पथ पर संघर्ष के रास्ते आगे बढ़ने की बातें कही। सरकार से मांग किया है कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को कम से कम 40 से 50 हजार मानदेय होनी चाहिए। कार्यक्रम को स्वीटी कुमारी, बिंदु कुमारी, लालसा कुमारी, मंजू कुमारी, अमर कुमारी, सीता कुमारी आदि ने संबोधित किया।
मौके पर मणि शंकर चौधरी, दिलीप कुमार, चंद्रभूषण चौधरी, सत्रोहन कुमार, राजन कुमार, विनोद कुमार आदि रहे। समारोह की अध्यक्षता संघ की प्रखंड अध्यक्ष विनीता कुमारी ने की। जबकि, संचालन रोहन निषाद ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव सविता कुमारी यादव, सहरसा जिलाध्यक्ष गुड़िया कुमारी और प्रखंड उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। अतिथियों को फूल माला,चादर आदि भेंट कर सम्मानित किया गया।
विनय कुमार की रिपोर्ट