रोसड़ा में स्वर्ण व्यवसायी के साथ हुई लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में हथियार के साथ दो गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में शारदा नगर शिव मंदिर के पास गत 4 नवंबर को स्वर्ण व्यवसाई संतोष ठाकुर के साथ हुई लूट के मामले में शुक्रवार को रोसड़ा पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने कारोबारी से लूटा गया 4 ग्राम सोना के अलावा 282 ग्राम चांदी और 10 हजार नकद बरामद किया है।
वहीं बदमाशों के पास से चार देसी कट्टा, एक पिस्टल, एक गोली व तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। रोसड़ा थाना परिसर में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दयानतपुर गांव के विजय सिंह का पुत्र बादल सिंह और रोसड़ा थाना के बड़ा गांव के प्रेम सागर महतो का पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है।
डीएसपी ने बताया कि लूट के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें रोसड़ा थाना अध्यक्ष के अलावा विभूतिपुर के थानाध्यक्ष संदीप पाल, दरोगा अनीशा सिंह, फिरोज आलम जमादार प्रमोद कुमार प्रभाकर आदि के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
डीएसपी ने बताया कि तकनीकी सेल के माध्यम से इस मामले में दोनों बदमाश को गिरफ्तार किया गया, तो इस कांड का खुलासा हो गया। बदमाशों के पास से जेवर के अलावा हथियार बरामद किया गया। डीएसपी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने इस लूट कांड में शामिल अपने अन्य साथियों का नाम भी बताया है।
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर उन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना को बेगूसराय जेल में बंद कुंदन साहनी नामक बदमाशों के इशारे पर अंजाम दिया गया था। जरूरत पड़ने पर पुलिस कुंदन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि गत 4 नवंबर को स्वर्ण व्यवसाई संतोष जब अपनी दुकान बंद कर घर वापस लौट रहे थे तो मंदिर के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की थी। इस दौरान उन पर फायर भी किया था।