जदयू के जिला अध्यक्षों की सूची जारी, 27 को मिलेगा JDU का नया प्रदेश अध्यक्ष
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
जदयू के नव निर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में जदयू के 51 सांगठनिक जिले हैं। इनमें से चार नगर जिलाध्यक्ष और पांच जिलाध्यक्ष का चुनाव स्थगित हो गया है। शेष 42 सांगठनिक जिलों की सूची जारी कर दी गई है। समस्तीपुर जिलाध्यक्ष उजियारपुर की पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी को बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी अश्वमेघ देवी ही जिलाध्यक्ष थी। समस्तीपुर लोहिया आश्रम में पिछले दिनों जिलाध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा हो गया था जिसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिलाध्यक्ष चुनने के लिये अधिकृत किया था।
27 नवंबर को होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन :
उन्होंने बताया कि स्थगित चुनावों के बारे में नए प्रदेश अध्यक्ष निर्णय लेंगे। 27 नवंबर को नए प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसके लिए 26 नवंबर को नामांकन होगा।उन्होंने बताया कि अब जदयू के सदस्यों की संख्या 70 लाख हो गई। यह 2019 की तुलना में 30 लाख से अधिक है। कुल सदस्यों में युवाओं की संख्या 60 प्रतिशत से अधिक है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय के साथ समावेशी विकास की नीति का परिणाम है।
ये रही जिलाध्यक्षों की सूची :
बगहा-भीष्म साहनी, पश्चिम चंपारण-शत्रुघ्न कुशवाहा, पूर्वी चंपारण-मंजू देवी, शिवहर-कमलेश पांडेय, सीतामढ़ी-सत्येंद्र कुशवाहा, दरभंगा-गोपाल मंडल, सुपौल-राजेंद्र प्रसाद यादव-मधुबनी-सत्येंद्र कामत, अररिया-आशीष कुमार पटेल, किशनगंज-नौशाद आलम, पूर्णिया-राकेश कुमार, पूर्णिया नगर-श्रीप्रसाद महतो, कटिहार-मो. शमीम इकबाल, सहरसा-चंद्रदेव मुखिया, गोपालगंज-आदित्य शंकर शाही, सिवान-चंद्रकेतु सिंह, सारण-आफताब आलम राजू, वैशाली-सुभाष चंद्र सिंह,
समस्तीपुर-अश्वमेघ देवी, बेगूसराय-रुदल राय, खगड़िया-बबलू मंडल, नवगछिया-त्रिपुरारी प्रसाद भारती, भागलपुर-विपिन बिहारी सिंह, भागलपुर नगर-राजदीप राजा, बांका-अमरेंद्र कुमार सिंह, मुंगेर-नचिकेता मंडल, लखीसराय-रामानंद मंडल, नवादा-सलमान रागिब, नालंदा-सियाशरण ठाकुर, बिहारशरीफ-गुलरेज अंसारी, बाढ़-अशोक चंद्रवंशी,
वहीं पटना-अशोक कुमार, पटना नगर-आसिफ कमाल, भोजपुर-संजय सिंह, आरा नगर-जय प्रकाश चौधरी, बक्सर-राजकुमार शर्मा, कैमूर-प्रमोद कुमार सिंह, अरवल-रामकिशोर वर्मा, जहानाबाद-शशिभूषण कुमार शर्मा ऊर्फ गोपाल सिंह, गया-अभय कुशवाहा, गया नगर-राजू वर्णवाल, जमुई-रामचरित्र मंडल।
इन जिलों के चुनाव स्थगित हुए :
दरभंगा नगर, कटिहार नगर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर नगर, बेगूसराय नगर, शेखपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं।