पेट्रोल पंप कर्मी के बयान पर दर्ज हुई लूट व फायरिंग की प्राथमिकी, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के घटहो ओपी क्षेत्र अंतर्गत खजुरी गांव में बरूणा- रसियाहि सड़क किनारे पेट्रोल पंप पर बदमाशों द्वारा 10 हजार रूपये लूट एवं फायरिंग की घटना को लेकर पंप कर्मी अजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैै। जिसमें पंप कर्मी ने कहा की वुधवार की देर शाम में पंप खुला हुआ था।
इसी बीच पंप पर दो बाइक पर सवार चार बदमाश आये और ग्राहक बनकर पंप से पेट्रोल भरा लिया। इसके बाद चारों बदमाश पैसा देने के बहाने काउंटर पर गये और बारी-बारी से काउंटर के अंदर घूस गये। सभी के हाथों मेंं पिस्तौल था। घुसने के बाद टेबल पर रखे एक मोबाइल पहले ले लिया। मोबइल लेने के बाद सभी हथियारबंद बदमाश हमसे मारपीट करने लगे। इसके बाद टेबल के दराज में रखे करीब 10 हजार 500 रूपया ले लिया।
रूपया लेने के बाद दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग किया और सभी बदमाश वहां से फरार हो गये। थानाध्यक्ष चन्द्र भूषण कुमार ने बताया की पेट्रोल पंप लूटकांड एवं फायरिंग की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फुटेज में अपराधी की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
वीडियो…