राजू बनकर आफताब ने समस्तीपुर के ऋचा से की दोस्ती….शादी के बाद फरार: लिव-इन में रहते जबरन अबॉर्शन कराया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
सहरसा में मुस्लिम लड़के ने पहचान छिपाकर एक हिंदू लड़की से पहले दोस्ती की। फिर दोनों में बातें शुरू हुई और ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शादी का झांसा देकर युवक (30 साल) युवती (28 साल) के साथ लिव-इन में रहने लगा। युवती के बार-बार दबाव देने पर दोनों ने बेगूसराय के एक काली मंदिर में शादी कर ली। शादी के 8 महीने बाद ही युवक फरार हो गया। शुक्रवार को युवती ने सहरसा के एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत बंबइया हरलाल गांव निवासी ऋचा कुमारी (काल्पनिक नाम) की फेसबुक के जरिए सहरसा के पंचगछिया गांव के रहने वाले मोहम्मद आफताब से दोस्ती हुई। उस वक्त आफताब ने अपना नाम राजू बताया था। दोनों के बीच बातें होने लगी, कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि लड़का हिंदू नहीं मुस्लिम है। इसके बावजूद दोनों साथ थे। एक साल से ज्यादा समय तक दोनों लिव-इन में रहे। बाद में एक जनवरी 2022 में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। शादी के 8 महीने बाद ही आरोपी फरार हो गया। अब जब पीड़िता अपने ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
जबरन अबॉर्शन भी कराया
पीड़िता ने बताया कि फेसबुक के जरिए 13 जनवरी 2020 में वो अब्दुल मजीद के बेटे मो. आफताब आलम के कॉन्टैक्ट में आई। उस वक्त आरोपी ने अपनी पहचान छिपाई थी। शादी से पहले बेगूसराय में 2020 से दिसंबर 2021 तक एक रूम लेकर दोनों लिव-इन रिलेशन में रहते थे। इस दौरान वो प्रेग्नेंट हुई तो जबरन दवा खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया।
शादी के 8 महीने बाद छोड़कर भागा
युवती के दबाव देने पर आफताब ने एक जनवरी को बेगूसराय के काली मंदिर में शादी की और लखीसराय कोर्ट में शादी का शपथ पत्र भी बनाया। 8 महीने साथ रहने के बाद अगस्त में आफताब अपनी पत्नी को छोड़ कर फरार हो गया। जब पीड़िता उसके घर पहुंची और ससुराल वालों ने मारपीट कर भगा दिया।
अब जान से मारने की धमकी मिल रही
पीड़िता का कहना है कि आफताब मेरे सारे जेवर (लगभग ₹2 लाख मूल्य) लेकर चला गया। जब वह आफताब आलम के घर पहुंची तो उसके पिता अब्दुल मजीद, बहनोई माहिबुल्ला और चचेरे भाई खुर्शीद आलम सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मुझसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की और घर से भगा दिया।
अब आफताब और उसके घर वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने 2 अक्टूबर को मामले की शिकायत महिला थाने में की थी। कोई खास कार्रवाई नहीं होने पर 25 नवंबर को उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इधर, मामले में एसपी कार्यालय की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं।