समस्तीपुर में एक घंटे के भीतर चोरों ने उड़ाई 4 साइकिल, चोरी की वारदात CCTV में कैद
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में 1 घंटे के अंदर चार साइकिल गायब होने के बाद दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। हालांकि यह घटना विभिन्न दुकान और मोहल्ले में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चोरी की यह वारदात गुरुवार शाम की बताई गई है। शुक्रवार दोपहर से चोरी की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कम उम्र के लड़कों द्वारा साइकिल चुराए जाने की वारदात पूरी तरह से कैमरे में कैद हुई है।
पहली वारदात शहर के स्टेशन रोड स्थित एक जूता-चप्पल की दुकान के पास की है जहां गली में लगी साइकिल चोर लेकर भाग रहे हैं। जबकि दूसरा वारदात शहर के मिलत अकादमी के पास की है जहां एक साइकिल दुकान के पास लगी साइकिल चोर लेकर फरार हो जाते हैं।
इसके अलावा भी शहर स्टेशन रोड स्थित अलग-अलग जगहों से भी दो अन्य साइकिले चोर ले जाते हुए कैद हुए हैं। सभी घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने नगर थाने को सूचना दी है। मोहल्ला के तनवीर आलम तन्हा ने बताया कि इस रोड में आए दिन साइकिल को कौन कहे बाइक भी गायब हो रही है। 2 दिन पूर्व भी बाइक चोरी की घटना हुई है।
उधर नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि चोरी के घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर 14 से 16 वर्ष के बीच का बताया जा रहा है।