Samastipur

दलसिंहसराय में जांच घर संचालक और प्रिंटिंग प्रेस संचालक के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी; सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकनाथपुर गंज रोड में संचालित एक डायग्नोस्टिक जांच घर और प्रिंटिंग प्रेस संचालक के बीच मारपीट में दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 क्यूआरटी की टीम पर एक पक्ष के लोगों ने एकपक्षीय कारवाई का आरोप लगाकर हमला कर दिया।

जिसके बाद पुलिस की गाड़ी भागने के क्रम में एक ठेला पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता को जोरदार धक्का मार दिया। जिससे सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। सभी जख्मी को इलाज के लिए निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि हमला के बाद पुलिस वाहन को चालक काफी तेज गति से बैक कर भागना चाहा जिस क्रम में उसनें सब्जी विक्रेता को जबरदस्त ठोकर मार दिया वहीं अन्य कई वाहनों को भी पुलिस वाहन ने ठोकर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर दिया।

घायलों में प्रिंटिंग प्रेस संचालक विद्यापति नगर थाना क्षेत्र मुर्तुजा के बड़े पुत्र मो. अवर, छोटे पुत्र मो. सद्दाम के साथ उनके प्रेस में काम करने वाले कर्मी दलसिंहसराय के घाट नवादा निवासी मो. फरीद के पुत्र मो. लाडला और मो. गुलाम के पुत्र मो. नईम घायल है। जबकि दूसरे पक्ष के डायग्नोस्टिक जांच घर संचालक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मो. तोकिर के साथ लोकनाथपुर गंज निवासी मकान मालिक रामपुकार पासवान के पुत्र सुजीत कुमार पासवान घायल है।

जबकि 112 वाहन की ठोकर से सब्जी विक्रेता लोकनाथपुर गंज बेलबन्ना निवासी प्रमेश पासवान घायल हो गया है। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दलसिंहसराय-विभूतिपुर मुख्य मार्ग को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ ही था।

घटना को लेकर प्रिंटिंग प्रेस संचालक मो. अवर ने बताया कि गंज रोड में संचालित बायो जांच घर के संचालक तौकीर के यहां 10 हजार रुपया बकाया मांगने गया तो जांच घर वाले ने मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगा। देखते ही देखते वहां उसके दर्जनों लोग जुट गए जो मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद मैंने किसी तरह जांच घर में घुस कर जान बचाते हुए घटना की सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दिया। जिसके बाद 112 वाहन की पुलिस वहां पहुंची।

वहीं डायग्नोस्टिक जांच घर के संचालक ने बताया की दोनों मेरे जांच घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगा। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया। जिसने मैं और मेरा मकान मालिक घायल हो गए। इसके बाद उसने भी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना की सूचना के बाद 112 आपातकालीन सेवा टीम को जांच के लिए भेजा गया था। जहां मारपीट में घायल को भीड़ से निकाल कर लाने के क्रम में एक ठेला चालक की घायल हो गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस काा वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Avinash Roy

Recent Posts

समस्तीपुर में वरमाला स्टेज पर संग्राम, दूल्हे के चाचा का फटा सिर; जमकर मा’रपीट के बाद बिना खाना खाए लौटे बाराती

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…

21 मिनट ago

Bihar Teacher Transfer: 5 पॉइंट्स में समझें शिक्षकों के तबादले के लिए बनी नई गाइडलाइन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…

1 घंटा ago

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

2 घंटे ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

4 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

4 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

5 घंटे ago