समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे केबल ब्लास्ट मामला को लेकर FIR दर्ज, RPF ने कार्य एजेंसी के तीन कर्मी को किया गिरफ्तार

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर शहर की लाइफ लाइन फ्लाई ओवर ब्रिज पर बिहार संपर्क क्रांति गुजरने के दौरान केबल ब्लास्ट के मामले में आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्य एजेंसी के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मियों की पहचान सारण जिले के अमोरा गांव निवासी विनोद कुमार राय, सारण के ही अमनौर गांव निवासी मुन्ना कुमार राय, वही वैशाली जिले के परसा गांव के पिंटू कुमार के रूप में की गई है।

20221115 132423

इस मामले में समस्तीपुर रेल मंडल के विद्युत विभाग के जेई सचिन कुमार के बयान पर बुधवार को आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। ‌उधर आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है माना जा रहा है कि इस मामले में संवेदक के अलावा विभागीय अधिकारी भी घेरे में आएंगे। प्राथमिकी के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

IMG 20220728 WA0089

गौरतलब है कि मंगलवार को ओवर ब्रिज के नीचे से दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गुजर रही थी ,तो कार्य एजेंसी के मजदूर की लापरवाही के कारण ओवरहेड तार में लोहे का रॉड सटने के कारण रुक-रुक कर तीन बार ब्लास्ट हुआ था।

Banner 03 01

इस घटना के बाद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई थी। लोग ट्रेन से कूद-कूद कर भागने लगे थे। बताया गया है कि इस मरम्मत कार्य को लेकर कार्य एजेंसी द्वारा रेलवे के बिजली विभाग को जानकारी नहीं दी गई थी। जबकि पुल के नीचे से ट्रेनों के परिचालन के लिए 25 हजार वोल्ट का तार गुजरता है।

वीडियो… 

JPCS3 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

IMG 20220915 WA0001

Post 183

20201015 075150