समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

गिट्टी लदे 14 चक्का वाले ओवरलोड ट्रक गुजरने से पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त, गांव वालों का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/कल्याणपुर :- प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर-पूसा मुख्य रोड के टारा चौक से भट्टी चौक जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लक्षरामपुर गांव के मलंग स्थान के पास बना पुल मंगलवार की सुबह समीप गिट्टी लदा ओवरलोडेड 14 चक्का वाले ट्रक गुजरने के दौरान ध्वस्त हो गया।

इससे धरमपुर, परना, सोरमार नबावगंज, डरहीया, कुढ़वा, चकमेहसी सहित कई गांव के लोगों का जिला एवं प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क मार्ग एक ही होने के कारण परेशानी बढ़ गयी है। पुल टूटने से चलना मुश्किल हाे गया है। इसके कारण करीब 24 गांवों की 50 हजार आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है। सड़क टारा चौक से धर्मपुर होते हुए समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के भट्टी चौक को जाती है।

IMG 20211012 WA0017

बीडीओ बोले-विभाग को दी जा रही जानकारी

लक्षरामपुर मलंग स्थान के पास चौर में बना पुल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण सोरमार, बाघला, कनौजर, सलाह, भराव फुलहट्टा चकमेहसी, नामापुर हजपुरवा सहित अन्य गावों का संपर्क सड़क टूट जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने बताया कि सूचना मिली है। संबंधित पथ निर्माण विभाग को इसकी जानकारी दी जा रही है।

Banner 03 01

डायवर्सन बनाकर सड़क की मरम्म्त कराई जाएगी

इसके बारे में ग्रामीण कार्य विभाग समस्तीपुर के कार्यपालक अभियंता में बताया कि इस मार्ग में कल्वर्ट काफी पहले स्थानीय प्रतिनिधि के माध्यम से बनाया गया था। अब यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आ गई है। कल्वर्ट के टूटने की जानकारी मिली है। वहां डायवर्सन बनाने का आदेश दिया गया है। जल्द ही डायवर्सन बनाकर सड़क की मरम्म्त कराई जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह ईट-सीमेंट से बना पुल करीब 30 साल से अधिक पुराना है। इसका राशि और योजना स्पष्ट नहीं है।

IMG 20220728 WA0089

1 840x760 1

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221117 WA0070 01

IMG 20221115 WA0005 01

Post 183

20201015 075150