समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर चला टिकट चेकिंग अभियान, बेटिकट यात्रा कर रहे 232 लोगों को पकड़ा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-खगड़िया रेल खंड पर रविवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 3 अलग-अलग टीमों द्वारा जानकी एक्सप्रेस के अलावा गंगासागर और सवारी गाड़ी में विशेष जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 232 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों से बतौर जुर्माना की राशि वसूल किए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
आरपीएफ और टिकट चेक करो द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के कारण रविवार को समस्तीपुर- खगड़िया रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर टिकटों की बिक्री बढ़ गई। जिस स्टेशन पर 50-60 टिकट करते थे, वहां भी आज 1000 से 1200 टिकट काटे गए। गढ़पुरा और सलोना स्टेशन पर भी आज की करो टिकटों की बिक्री अन्य दिनों की तुलना में देखने को मिली।
उधर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले रेलवे मंडल में 18 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 9303 मामलों का पता लगाया गया और जुर्माने के रूप में उनसे 55 लाख की राशि प्राप्त हुई।
यह राशि समस्तीपुर मंडल द्वारा इस वित्तीय वर्ष के किसी भी एक दिन में टिकट जांच से जुर्माने के रूप में प्राप्त होने वाली राशि के मामले में सर्वाधिक है। इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच किया गया था। डीआरएम ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से रेलवे को तो आय की प्राप्ति होती ही है लोग भी बिना टिकट यात्रा नहीं करना चाहते है।