समस्तीपुर में नाव हादसा: 11 लोगों ने तैरकर बचाई जान, एक की मौत, अब तक नहीं मिला शव
समस्तीपुर/मोहनपुर :- समस्तीपुर जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के चपरा में गुरुवार को गंगा नदी में हुई नौका दुर्घटना में एक युवक की डूब कर मौत हो गई। जबकि 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना के बाद मोहनपुर व बख्तियारपुर के इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मोहनपुर के डुमरी चपरा निवासी उमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि डुमरी चपरा से एक डैगी नाव पर 18 लोग सवार होकर बाढ़ बख्तियारपुर जा रहे थे। लोगों ने बताया कि जब नाव बीच गंगा नदी में पहुंची तो तेज पछिया हवा के कारण नाविक ने संतुलन खो दिया। जिससे नाव बीच नदी में पलट गई। चुकी नाव पर दियारा इलाके के लोग सवार थे जिस कारण 11 लोग तैर कर नदी पार कर अपनी जान बचा ली। जबकि उमेश कुमार को तैरना नहीं आ रहा था। जिस कारण उसकी डूब कर मौत हो गई।
हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण लापता उमेश का शव नहीं मिल पाया है। ग्रामीण अपने स्तर से लाश खोजने में लगे है। उधर मोहनपुर ओपी प्रभारी नंद किशोर यादव ने बताया कि घटना स्थल बाढ़ बख्तियारपुर का है। हालांकि मरने वाले मोहनपुर ओपी क्षेत्र के लोग हैं।
बताया जा रहा है कि नाव पर अवैध बालू लोड था। जिस कारण नाव ओवर लोड होने के कारण डूबी है। चूंकि इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार नाव के जरिये होता है।