मोहनपुर में देर रात मैरेज हॉल संचालक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से एक के बाद एक हत्या, लूट, गोलीबारी की वारदात सामने आ रही है और इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। हालांकि कुछ मामलों का पुलिस के द्वारा उद्भेदन भी किया गया है लेकिन अधिकतर बड़े मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर का है जहां देर रात बेखौफ अपराधियों द्वारा एक मैरेज हॉल (रिमझिम रेसाॅट) के संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान मनोहर सिन्हा के रूप में की गई है, जो मोहनपुर का ही रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मोहनपुर पावर हाउस के पास देर रात सड़क के किनारे लोगों ने मनोहर को गिरा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मैरिज हॉल में काम कर रहा है अन्य कर्मियों को दी गई। इसके बाद वहां पहुंचे कर्मियों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर गोली के दो निशान देखे गये हैं।
जानकारी के अनुसार जहां पर शव बरामद हुआ है वहीं पर मृतक मैरेज हॉल के संचालक मनोहर सिन्हा की कार भी खड़ी पाई गई है। साथ ही वहां से एक जिंदा कारतूस भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने पहुंच मामले की जांच की, वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे।