करंट की चपेट में आने से मरने वाले युवक के अंतिम संस्कार के पूर्व महापंचायत, बिजली विभाग ने मुआवजा का आश्वासन दिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत के वार्ड पन्द्रह में करंट की चपेट में आने से मरने वाले युवक के अंतिम संस्कार के पूर्व महापंचायत बैठायी गयी। इसमें बिजली विभाग से परिजन को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद युवक का शव अंतिम संसकार के लिए ले जाया गया।
विदित हो कि गुरुवार को बिजली की तकनीकी खराबी ठीक करने के लिए स्व.हरिहर गिरी का पुत्र राहुल कुमार गिरी बिजली के पोल पर चढ़ा था। वह खराबी ठीक कर ही रहा था कि बिजली आपूर्ति चालू कर देने से करंट के झटका से वह पोल से नीचे गिर गया। सिर के बल गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को महापंचायत का आयोजन किया।
महापंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि राहुल बिजली विभाग के मानव बलों को बिजली मिस्त्री के रूप में सहयोग कर रहा था। इसलिए उसकी मृत्यु की जिम्मेदारी मानव बल व बिजली विभाग की है। युवक के परिजनों को मानव बल व बिजली विभाग को मआवजा देना होगा।
महापंचायत के निर्णय के बाद दो मानव बल ने मृत युवक के परिजनों को अपनी ओर से नकद राशि दी। इसके साथ बिजली विभाग से भी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद महापंचायत समाप्त हुई और युवक का अध्यक्ष संस्कार किया गया।