समस्तीपुर: बेटे के बर्थ-डे की तैयारी के बीच माँ ने की खु’दकुशी, पारिवारिक कलह बताया जा रहा कारण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोरवा :- हलई ओपी क्षेत्र के इन्द्रवारा पंचायत में बुधवार को एक विवाहिता की कमरे में पंखे से लटकी लाश मिली। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश भेज दी। मृतका की पहचान स्थानीय वार्ड संख्या-छह निवासी राहुल कुमार की बाइस वर्षीया पत्नी निभा कुमारी के रूप में की गई है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है।
परिजनों के अनुसार बुधवार को महिला के इकलौते एक वर्षीय पुत्र का जन्मदिन था। जिसकी तैयारी में घर के लोग जुटे हुए थे। उसी दौरान उसे कमरे में पंखे से लटका पाया गया। जिसके बाद आनन-फानन में पंखे से उतार कर इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार विवाहिता पूर्व से चल रहे विवाद के कारण अपने मायके बगल के पंचायत बाजितपुर के वनवासीपुर में रह रही थी। छठ के परना के दिन ससुराल इन्द्रवाड़ा आयी थी। फिर से विवाद होने के कारण मायके एवं ससुराल के लोगों ने समझा बुझाकर कर शांत कर दिया था।
इस मामले में मृतका के पिता अरविन्द राय ने मृतका के पति एवं परिजनों पर प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है। इसमें सभी पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा। वैसे प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।