समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

शराब के नशे में युवक ने थाना में जमकर मचाया उत्पात और की तोड़फोड़, मेडिकल जांच के दौरान भागा तो पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शराब पीकर हंगामा मचाने वाले और मेडिकल जांच के दौरान पुलिस कस्टडी से भागने के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला करने तथा सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वाले दो उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले युवकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी फूलदेव राय के पुत्र राहुल कुमार और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नरगा निवासी राजीव कुमार सिंह के पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने उन दोनों के विरुद्ध आईपीसी एक्ट 453, 427, 504, 323 और 34 के तहत मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 518/22 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर बीआरबी कॉलेज के पास कुछ युवकों द्वारा बीते शुक्रवार की देर रात शराब पीकर उपद्रव मचाने की सूचना उपरांत पहुंची मुफ्फसिल पुलिस के द्वारा दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अन्य युवक वहां से भागने में सफल रहे।

IMG 20211012 WA0017

बताया गया कि गिरफ्तार दोनों युवकों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच के दौरान दोनों युवक पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। जिसे मुफ्फसिल थाना के एसआई भगत प्रसाद यादव के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

1 840x760 1

इस दौरान युवक ने उन पर हमला भी कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। जहां सदर अस्पताल में ही उनका इलाज किया गया। मेडिकल जांच उपरांत शराब के नशे में धराए युवकों को मुफ्फसिल थाना लाया गया और थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। जहां उसके द्वारा जमकर उपद्रव मचाते हुए थाना हाजत में बने शौचालय की दीवार व कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले को लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया है कि दोनों युवकों को कानून अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

IMG 20220728 WA0089

Banner 03 01

JPCS3 01

IMG 20220915 WA0001

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221104 WA0016 01

IMG 20220331 WA0074

20201015 075150