समस्तीपुर नगर निगम : आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो RTPS काउंटर अब तक नहीं हुए चालू
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो आरटीपीएस काउंटर अब तक चालू नहीं हुए हैं, जबकि एक अगस्त से ही इसे चालू होना था। बताया जाता है कि नगर विकास व आवास विभाग ने अब तक काउंटर के लिए कर्मी नगर निगम को मुहैया नहीं कराया है। जबकि खुद विभाग ने हर हाल में एक अगस्त से काउंटर चालू कर देने के निर्देश दिया था।
अब तक काउंटर चालू नहीं करने से शहरवासियों को इनसे मिलने वाले सुविधाएं नहीं मिल रही है। यहां कुल 26 तरह की ऑनलाइन सेवा दी जानी हैं। कर्मियों के नहीं आने से काउंटरों पर डेस्कटॉप कम्प्यूटर, लेजर प्रिंटर, डॉक्यूमेंट स्कैनर व यूपीएस इन्टॉल नहीं किए जा सके हैं। हालांकि इनकी खरीद कर ली गई हैं। हाई स्पीड इंटरनेट के लिए लीज लाइन व ब्रोडबैंड का कनेक्शन मिल गया है।
बता दें कि मुफ्फसिल थाने से सटे टाउन हॉल में ये काउंटर खोले जाने हैं। इसी जगह को सलेक्ट किया गया है। इन काउंटरों के खुलने से शहर के 47 वार्डों के करीब ढाई लाख से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलना है। उन्हें जाति, आवासीय, आय आदि प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने के लिए शहर से चार किलोमीटर दूर जितवारपुर प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।