समस्तीपुर रेल मंडल समिति की बैठक में 15 सांसदों ने लिया भाग, विकास को गति देने के लिए दिया सुझाव
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलमंडल समिति की बैठक सोमवार को डीआरएम कार्यालय में शिवहर की सांसद रमा देवी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में समस्तीपुर रेलवे मंडल क्षेत्र के 15 सांसदों व चार सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। स्थानीय सांसद प्रिंस राज ने समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आरओबी के अलावा रोसड़ा के 17 नंबर गुमटी पर आरओबी निर्माण के साथ ही समस्तीपुर- खगड़िया रेलखंड के दोहरीकरण का मुद्दा उठाया।
इस मौके केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति हुए एमएलसी डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने सिंघियाघाट, अंगारघाट, भगवानपुर देसूआ स्टेशन पर मूलभूत सुविधा का विस्तार करने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने उजियारपुर स्टेशन से दलसिंहसराय जाने वाली गुमटी नंबर 45 के अलावा दलसिंहसराय के 32 नंबर गुमटी का जल्द आरओबी का निर्माण शुरू करने की मांग की।
डॉ तरुण ने रेलवे अस्पताल में एमजन आरोग्य याेजना से मरीजों की चिकित्सा की मांग की। इससे पूर्व पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सभी सांसदों का स्वागत किया। उन्होंने सांसदों को माेमेंटाे देकर उनका सम्मान किया। बैठक के दौरान सांसदों ने अपने -अपने क्षेत्र में रेलवे की जारी विकास योजनाओं को और गति देने को कहा। बैठक में जीएम के अलावा सभी विभागों के प्रमुख के साथ ही डीआरएम आलोक अग्रवाल व शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
इन सांसदों ने लिया भाग :
समिति के अध्यक्ष के रूप में रमा देवी के अलावा मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्णिया के सांसद संतोष कुमार, खगड़िया के सांसद महबूब अली कैशर, मुजफ्फरपुर के अजय निषाद, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह, वैशाली की सांसद वीणा देवी, झंझारपुर की सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के सांसद दिनेश्वर कामत, मधुबनी के अशोक यादव, दरभंगा के गोपालजी ठाकुर, सीतामढ़ी के सुनील कुमार पिंटू, समस्तीपुर के प्रिंस राज, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर व डॉ फैयाज अहम के अलावा उजियारपुर के सांसद नित्यानंद के प्रतिनिधि के रूप में एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी उपस्थित थे।