समस्तीपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन बच्चों के साथ मानव तस्कर को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापेमारी कर तीन बाल मजदूरों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। बताया गया है कि कर्मभूमि एक्सप्रेस से बाल मजदूरी के लिए किशोरों को ले जाने की गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा व जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी।
इस दौरान तीन किशारों को बरामद करने के साथ मानव तस्कर आलीम को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी कटिहार जिले के चांदपाड़ा का बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों किशोरों को बाल मजदूरी के लिए लुधियाना ले जाया जा रहा था। तीनों किशोर कटिहार जिले के एक गांव के बताए जा रहे हैं।
इधर, छापेमारी के दौरान दो अन्य किशोर को भी आरपीएफ व जीआरपी ने बरामद किया। हालांकि यह दोनों किशोर अपने-अपने घर से भाग कर जा रहे थे। सभी किशोरों को रेल थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही इसके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। जबकि घर से फरार दोनों बच्चों को फिलहाल चाइल्ड लाइन के हवाले किया जा रहा है।
जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि किशारों से पूछताछ की जा रही है। परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोर्ट भेजा जाएगा। फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है।
विदित हो कि इससे पूर्व भी कई बार कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापेमारी कर कई किशोर एवं बच्चों को बरामद किया गया है। कई महीने पूर्व भी तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। बताया जाता है कि छठ के बाद लुधियाना, पंजाब आदि स्थानों पर बच्चों की तस्करी कर ले जाया जाता है। जहां विभिन्न कंपनी एवं अन्य में बाल मजदूरी कराया जाता है।