समस्तीपुर रेल कारखाना गेट पर वाहन स्टैंड संचालक करता है रंगदारी वसूली, विरोध करने पर की जाती है मारपीट!
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर के पूर्व लोक अभियोजक कृष्ण कुमार ने रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक से रेल कारखाना गेट वाहन स्टैंड पर रंगदारी वसूली की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत की गई थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वसूली अभी जारी है। स्टैंड संचालक के द्वारा किसी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
रेल कारखाना गेट के सामने रोड पर कोई वाहन पैसेंजर उतारकर खाली गाड़ी लेकर वापस चलने लगता है तो उससे कम से कम 40 रूपया जबरन वसूला जाता है। जबकि वह वाहन स्टैंड के अंदर भी नहीं जाता है। रुपए लेने का कोई रसीद नहीं दिया जाता है। स्टैंड पर वाहन शुल्क लेने का कोई तालिका नहीं टांगा गया है। विरोध करने पर स्टैंड कर्मी मारपीट पर उतारू हो जाते है।
कारखाना गेट के सामने भी कार और कोई रिक्शा ले जाने पर उनके द्वारा स्टैंड शुल्क जबरन लिया जा रहा है। कार व ऑटो वालों से 40 रूपया तथा रिक्शा से 20 रूपया वसूला जाता है। स्टैंड के अंदर चार चक्का लगाने पर 60 रूपया लिया जाता है। वहीं बाइक का 10 रूपया लिया जाता है। वहीं किसी प्रकार का रसीद भी नहीं दिया जाता है। उन्होंने नियम का पालन कराने व गलत ढंग से की जा रही वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। मांगों की दिशा में कार्रवाई नहीं होने पर शांतिपूर्ण धरना व अनशन की भी चेतावनी दी है। विदित हो कि वाहन स्टैंड के नाम पर लोगों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।