रोसड़ा में हुए स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा शहर के स्टेशन रोड में शुक्रवार रात स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट मामले में 48 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। लुटेरों से जुड़ा कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। ऐसे में पुलिस अब पुराने अपराधियों का रिकार्ड भी खंगालने में जुट गयी है। हालांकि घटना के बाद से ही रोसड़ा पुलिस का तीन वाहन लगातार संदिग्धों के कई ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटा हुआ है।
लेकिन पुलिस को अब तक लुटेरों का कोई क्लू नहीं मिला है। यही कारण है कि अब तक पुलिस किसी संदिग्ध को भी नहीं दबोच पायी है। सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में पुराने अपराध कर्मियों का रिकार्ड खंगाल रही है। वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये सुराग जुटाने में भी लगी है। ताकि अपराधियों की गिरेबान तक पहुंचा जा सके।
बता दें कि शुक्रवार रात करीब 09 बजे शहर के शारदानगर मोहल्ला निवासी कुमार संतोष ठाकुर मेन बाजार स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उसी दौरान स्टेशन रोड स्थित महादेव मंदिर के समीप घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। अपराधियों ने व्यवसायी पर पिस्तौल के बट से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
अपराधी स्कूटी लेकर फरार हो गए। व्यवसायी ने बताया कि स्कूटी में 20 ग्राम सोने का जेवर व 400 ग्राम चांदी का जेवर तथा 35 हजार रुपये नकद था। अपराधियों ने व्यवसायी की मोबाइल भी छीन ली। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बगल के मोहल्ले से सड़क और लावारिस अवस्था में पड़ी पीड़ित व्यवसायी ककी स्कूटी बरामद की, पर स्कूटी में रखा सारा सामान गायब था। व्यवसायी ने करीब ढ़ाई लाख रुपये मूल्य जे जेवरात लूट की बात कही है।