ताजपुर में ग्राहक बनकर पहुंचे जालसाजों ने साढ़े 3 लाख का जेवर उड़ाया, बातों में उलझाकर इस तरह घटना को दिया अंजाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर :- शातिराना अंदाज में एक जेवर दुकान में ग्राहक बनकर घुसे जालसाजो ने साढ़े तीन लाख का गहना लेकर फरार हो गये। जेवर दुकान पर पहुंचे इन बदमाशों ने पहले जेवर दिखाने को कहा और फिर बातों में उलझा कर कांड को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस सीसीटीव फुटेज खंगाल आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
मामला ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर बाजार के दरगाह रोड का है जहां मोटरसाइकिल से ग्राहक बनकर दो लोग आये और गहने दिखाने को कहा। गहने का डिजाइन पसंद नहीं आने पर और भी डिजाइन दिखाने की मांग की। दुकान में बैठी दुकानदार राजू साह की बेटी गुड़िया साह ने अपने भाई को और गहना लाने के लिए भेजा। इसी दौरान लड़की को अकेला देख ग्राहक ने उसे दूसरे काम में उलझा दिया। इसी दौरान ट्रे में भारी मात्रा में रखे सोने का जेवर समेटकर बिना नंबर के पल्सर 220 काली रंग की मोटरसाइकिल से चलते बने।
घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी ने ताजपुर पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दुकानदार से मामले की पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल जांच में जुटी हुई है। वहीं मौके पर पहुंचकर माले के प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, मो. एजाज ने अति सुरक्षित दरगाह रोड में दिनदहाड़े घटी इस घटना की निंदा करते हुए वैज्ञानिक तरीके से जांच कर घटना का उद्भेदन करने, लुटेरो को पकड़कर जेल में बंद करने समेत बढ़ रहे लूट, छिनतई, हत्या, अपराध पर रोक लगाने की मांग की है।