बंधन बैंक एवं फाइनेंस कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, लूट की राशि के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट स्थित बंधन बैंक में 20 अक्टूबर को 8 अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर तोड़फोड़ मचाते हुए 2 लाख 35 हजार 757 रूपये लूट की घटना का अंजाम दिया था जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के द्वारा अनुमंडल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। मैनुअली एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, हथियार, गोली, पिट्टू बैग, टोपी, जूता, लूट की राशि एवं 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान उजियारपुर बेलारी निवासी चंदेश्वर प्रसाद उर्फ टुनटुन के पुत्र विकास कुमार, लगूनिया रघुकंठ निवासी रामविलास महतो के पुत्र विकास कुमार, राजकुमार महतो के पुत्र रजनीश कुमार, नारायण सिंह के पुत्र अजीत कुमार एवं रामपुर केशो पट्टी निवासी शिव शंकर राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ धीरू के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराधियों ने कई मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। वहीं अन्य साथियों का भी मामले में संलिप्त होना बताया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
वहीं 2 नवंबर को सिंघिया घाट बांध किनारे श्मशान घाट के निकट दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के द्वारा फुलर्टन इंडिया फाइनेंस कर्मी से एक लाख रुपये लूट का अंजाम दिया गया था, जिसमें चार लोग शामिल थे। जिसका उद्भेदन करते हुए बताया गया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ही इस घटना को भी अंजाम दिया गया। जिसमें कुछ लूटी गई राशि भी बरामद की गई।
वही गिरफ्तार अपराधियों ने 22 अक्टूबर धनतेरस के दिन उजियारपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौक स्थित आंचल ज्वेलर्स में हुई लूट का भी गुनाह कबूल किया है। गिरफ्तार अपराधी के बताए गए निशानदेही पर छापेमारी कर कुछ जेवरात भी बरामद की गई है। उक्त बातों की जानकारी विभूतिपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल पुलिस अधीक्षक शिवम कुमार ने दी है। घटना के उद्भेदन में शामिल टीम में रोसड़ा डीएसपी के अलावा विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, पुलिस अवर निरिक्षक नवीन कुमार, सहायक अवर निरिक्षक दिनेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।