समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास दिनदहाड़े ATM काटने का किया प्रयास, बच गया 42 लाख
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के रामभद्रपुर स्टेशन के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े शटर गिराकर बदमाशों ने एटीएम काटने का प्रयास किया। एटीएम काटे जाने की सूचना डिवाइस के जरिए मुबई हेड ऑफिस को मिलने के बाद मुंबई से बैंक अधिकारियों ने इसकी जानकारी कल्याणपुर थाने को दी। जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही भनक लगने पर बदमाश अपनी बाइक छोड़ कर रामभद्रपुर स्टेशन की ओर फरार हो गए। हालांकि आसपास के लोग इस घटना को समझ नहीं पाए। बताया गया है कि करीब 2.45 बजे हिटायची कंपनी के मुंबई कंट्रोल को डिवाइस पर जानकारी मिली की समस्तीपुर जिले के रामभद्रपुर स्टेशन के पास लगी एटीएम के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। जिसके बाद लोकेशन ट्रेस कर इसकी जानकारी रामभद्रपुर स्टेशन व कल्याणपुर थाने को दी गई। जिसके बाद हरकत में आयी कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तबतक बदमाशों को पुलिस के आने की भनक लग गई। जिसके बाद बाद बदमाश अपनी अपाची बाइक छोड़ कर स्टेशन की ओर फरार हो गए।
उधर, जब पुलिस टीम एटीएम के अंदर गई तो एटीएम के कैश बाक्स को तोड़ा जा चुका था। बदमाश उसे गैस कटर से काट रहे थे। हालांकि बताया जा रहा है कि बदमाश रुपए नहीं निकाल पाए। हालांकि मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारी कैश की मिलान कर रहे थे। मिलान के बाद बताया गया कि एटीएम 42 लाख 97 हजार रुपए थे। जिसके में 37 हजार रुपए गैस कटर से बॉक्स काटे जाने के कारण जल गई थी। शेष राशि लूटने से बच गई।
बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है। माना जा रहा है कि सभी बदमाश एटीएम के सीसीटीबी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पुलिस ने स्टेशन के पास से एक अपाची बाइक लावारिस अवस्था में बरामद किया है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।