समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा के एरौत में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डाका डालने के बाद भागकर गन्ने के खेत में छिपे तीन लुटेरों को पुलिस ने पैर के निशान से पकड़ा। जबकि एक को भागने के क्रम में अंगारघाट के समीप अपने कब्जे में किया। बता दें कि बैंक लूट के बाद एक लुटेरा को भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जबकि एक बाइक पर सवार तीन भागकर गन्ने के खेत में छिप गये।
एक ईख के खेत में लूटे गये रुपयों से भरा बैग व पिस्तौल रख गन्ने के ही दूसरे खेत में बैठ गये थे, ताकि पुलिस दिग्भ्रमित होकर लौट जाये। गन्ने के दोनों खेत के बीच में गेहूं का खेत था। एक खेत सें दूसरे खेत में जाने के क्रम में गेहूं के खेत में लुटेरों के पैर के निशान बन गये थे।
सूत्रों की माने तो गन्ने के पहले खेत से रुपये व पिस्तौल मिलने के बाद पुलिस लौटने के मूड में थी। लेकिन एसपी के साथ गये मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने खोज जारी रखने का निर्णय लिया। उन्होंने लुटेरों की खोज जारी रखने के साथ वहां घास काट रही महिलाओं से पूछताछ की तो पता चला कि तीन युवक ईख के खेत में घुसे हुए हैं।
उसी बीच बगल के पानी पटे गेंहू के खेत में पुलिस को पैर के निशान दिखे। जिसके आधार पर पुलिस गन्ने के दूसरे खेत में भी घुसी और छिप कर बैठे तीनों लुटेरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इधर, एक लुटरों को बाइक लेकर भागने के दौरान अंगारघाट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। करीब पांच से छह घंटे की खोजबीन के बाद सभी लुटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भारतीय सेना पाकिस्तान को सीमा से लेकर हवाई में ताबड़तोड़ जवाब दे रही है। पिछले…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर : समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के बाइपास पर…
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन कायराना हरकत की है। जम्मू,…
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस…